बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Job Alert: पुलिस में भर्ती के लिए सीएम नीतीश की घोषणा, इन महिलाओं को मिलेगी छूट - पुलिस बहाली में अनुसूचित जाति

बिहार में पुलिस की भर्ती (Police Recruitment in Bihar) को लेकर अब अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ी जाति की महिलाओं को राहत मिलेगी. विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार से इन महिलाओं के लिए हाइट में छूट की मांग की थी, जिस पर नीतीश कुमार ने घोषणा की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में पुलिस की भर्ती
बिहार में पुलिस की भर्ती

By

Published : Mar 21, 2023, 10:52 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को पुलिस बहाली में अनुसूचित जाति(Scheduled Castes in Police Restoration) और जनजाति के साथ अत्यंत पिछड़ी जाति की महिलाओं को न्यूनतम ऊंचाई सीमा में छूट देने की मांग बीजेपी के सदस्यों की तरफ से की गई थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने छूट देने की घोषणा की है. अभी 155 सेंटीमीटर न्यूनतम ऊंचाई सीमा है, सभी वर्गों के लिए वहीं 165 सेंटीमीटर न्यूनतम ऊंचाई सीमा है. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है.

पढ़ें-Bihar Job Alert : गया में 18 मार्च को रोजगार मेला, 800 पदों पर होगी नियुक्तियां, 8वीं पास से ग्रेजुएट तक को मौका


बीजेपी ने की हाइट में छूट की मांग: एससी, एसटी और ओबीसी पुरुषों को को आधार बनाकर बीजेपी के सदस्य अनिल कुमार ने सरकार से एससी एसटी और ईबीसी महिलाओं को न्यूनतम ऊंचाई सीमा में छूट देने की मांग की. इस पर पहले प्रभारी मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है. विजेंद्र यादव की तरफ से 2 बार उत्तर को पढ़ा गया है लेकिन बीजेपी के सदस्य अपने तरीके से तर्क दे रहे थे, सदन में उस समय मुख्यमंत्री भी मौजूद थे. बीजेपी के तरफ से पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने सरकार से आग्रह किया और यह भी कहा कि सवाल ही हम लोग इसलिए लेकर आए हैं कि सरकार इस पर विचार करें.

नीतीश कुमार की घोषणा: मुख्यमंत्री ने बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा के खिलाड़ियों को सरकारी नियुक्ति दिए जाने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उसी दौरान बीजेपी सदस्यों को यह आश्वासन दिया कि एससी, एसटी और ईबीसी महिलाओं को न्यूनतम ऊंचाई सीमा में छूट देने पर भी करवाई करने का हमने निर्देश दे दिया है. सरकार इसे लागू करेगी तो पुलिस भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी महिलाओं के लिये न्यूनतम ऊंचाई सीमा 150 सेंटीमीटर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details