पटनाः गुजरात के एक हीरा व्यवसाई की बेटी से पटना के दिव्यांग युवक की शादी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. अपनी मर्जी से शादी करने वाली युवती ने गुजरात के थाने में अब अपने प्रेमी आकाश के खिलाफ लैंगिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है.
यह मामला गुजरात के अंकेलेश्वर के जीआईडीसी थाना में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ है. जिसमें युवती ने अपने प्रेमी आकाश पर शादी के लिए मजबूर करने और लैंगिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
इस बीच, गुजरात के हीरा कोरोबारी की बेटी और पटना के दिव्यांग की शादी के मामले की जांच राज्य निशक्त आयुक्त ने भी शुरू कर दी है. आयुक्त ने दिव्यांग के परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. कदमकुआं थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. जल्द ही गुजरात पुलिस को भी नोटिस दिया जाएगा.
लड़की ने दिव्यांग प्रेमी से की थी शादी
दरअसल पिछले 27 अगस्त को तान्या गुजरात से भागकर पटना पहुंची थी. उसके बाद 30 अगस्त की रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड के एक मंदिर में उसने अपने दिव्यांग प्रेमी से शादी कर ली. शादी के बाद प्रेमी जोड़ा जैसे ही मौके पर मौजूद लड़का पक्ष के परिजनों से आशीर्वाद लेने जा रहा था, उसी वक्त मौके पर पहुंची गुजरात और पटना पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
फेसबुक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
तान्या गुजरात के अंकलेश्वर की रहने वाली है. किसी दोस्त के जरिए फेसबुक से उसकी दोस्ती पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पूर्वी लोहानीपुर के रहने वाले दोनों पैर से अक्षम (दिव्यांग) अमित शंकर जमुआर से हो गई. हालांकि लड़की का कहना है कि अपने दिव्यांग होने की जानकारी अमित ने उसे पहले ही दे दी थी.
ये भी पढ़ेंःगुजरात के हीरा व्यवसाई की बेटी को फेसबुक पर पटना के दिव्यांग युवक से हुआ प्यार, घर से भागकर रचाई शादी