शहाबुद्दीन के परिवार से दूरी पाटने का प्रयास. पटनाः सिवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की कभी बिहार की राजनीति में तूती बोलती थी. लालू प्रसाद का करीबी बताया जाता था. ऐसा माना जाता है कि टिकट बंटवारे में भी लालू प्रसाद उनसे सलाह मशविरा करते थे. मो. शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद से उनके परिवार की उपेक्षा का आरोप राजद पर लगता रहा है. उनकी पत्नी हिना शहाब को लालू प्रसाद ने सिंगापुर रवाना होने से पहले राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया था. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राजद में दरकिनार करने का विरोध उनके समर्थक करते रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Rajya Sabha Election: 'हिना शहाब को राज्यसभा भेजा जाए', RJD से शहाबुद्दीन समर्थकों की मांग
दूरी पाटने का प्रयासः अब ईद के मौके पर आरजेडी इस दूरी को पाटने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, आरजेडी कार्यालय के बाहर ईद के मौके पर एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर के केंद्र में शहाबुद्दीन को रखा गया है. ऊपर में लालू परिवार और नीतीश कुमार को जगह दी गई है. वहीं पोस्टर के बाएं और दाईं तरफ शहाबुद्दीन के बेटे और पत्नी को जगह दी गई है. यह पोस्टर आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो. खालिद ने लगाया है. इसके बाद से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि शहाबुद्दीन के परिवार की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
मुस्लिम वोटर नाराज: राजनीतिक जानकारों की मानें तो गोपालगंज उपचुनाव में राजद की हार के बाद कयास लगाया जा रहा था कि मुस्लिम वोटर नाराज है. इसलिए आरजेडी ईद के मौके पर इस पोस्टर के जरिए एक संदेश देना चाहता है कि वो शहाबुद्दीन के परिवार के साथ है. गौरतलब है कि शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शाहब ने सिवान में प्रेस कांफ्रेंस कर आरजेडी पर उपेक्षित रखने का आरोप लगाया था.