बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'कार चलाकर नहीं, समझिए नाव चलाकर यहां तक आया हूं'.. पहली बारिश में डूबे नगर निगम के वादे - First Rain of Monsoon In Patna

पटना शहर में बारिश से होने वाले जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों का बजट पास होता है. नालों की सफाई से लेकर हर तरह के कार्य कराए जाते हैं. मानसून आने से पहले जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए समीक्षा भी की जाती है. लेकिन इन सबके बाद भी जब बारिश होती है तो नतीजा इसके उलट होता है. पहली बारिश में ही शहर में जमजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पढ़ें पूरी खबर..

मानसून की पहली बारिश में शहर में जलभराव
मानसून की पहली बारिश में शहर में जलभराव

By

Published : Jun 30, 2023, 12:58 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 1:51 PM IST

मानसून की पहली बारिश में शहर में जलभराव

पटना:राजधानी पटना में मानसून की पहली बारिश (First Rain of Monsoon In Patna) हुई. बारिश ने नगर निगम के दावे की पोल खोलकर रख दिया. शहर में कई जगहों पर जमजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वीआईपी सड़क पर भी 3 से 4 फीट का जलजमाव देखने को मिल रहा है. हार्डिंग रोड, जहां कई विधायक और मंत्री का आवास है. वहां भी भारी जलजमाव हो गया है. एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर भी जलजमाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मानसून की पहली बारिश में NMCH में घुसा पानी, मरीज और परिजन परेशान, देखें VIDEO

पटना की सड़कों पर जलजमाव

पहली बारिश में खुली पोल:पटना में जल जमाव होने के कारण सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है. हार्डिंग रोड सहित एयरपोर्ट रोड में अभी तक नगर निगम की ओर से पानी निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. एयरपोर्ट जा रहे यात्री मनीष कुमार ने बताया कि, पटना में स्थिति बहुत खराब है. कंकड़बाग से आ रहा हूं. जगह-जगह जलजमाव है. एयरपोर्ट के पास आया हूं तो वही हाल है. पता नहीं पटना में नगर निगम क्या कर रही है.

"मैं कार चलाकर नहीं, समझिए नाव चलाकर यहां तक आया हूं. इसको लेकर अगर कोई दोषी है तो हमारे मुख्यमंत्री हैं. वो ही राज्य के मुखिया हैं और पटना का जो हाल बरसात में होता है, उसपर वो ध्यान नहीं देते हैं. उन्ही को ध्यान देने की जरूरत है . नगर निगम जो काम करता है, वो बरसात के समय करता है. ये गलत है जगह-जगह काम शुरू हुआ और कहीं काम पूरा नहीं हुआ है. यही कारण है कि ऐसा हाल पटना का हुआ है."- मनीष कुमार, स्थानीय निवासी

पहली बारिश में डूबे नगर निगम के वादे

पटना में रुक-रुककर बारिश : बता दें कि 24 घंटे से पटना में रुक रुककर बारिश हो रही है. गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 143 मिमी बारिश हुई है. सुबह तीन बजे से बारिश की तीव्रता ज्यादा रही. इधर, मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर और पूर्व बिहार के लिए अगले 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

पटना में बारिश से जलजमाव

मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि कई इलाकों में वज्रपात की चेतावनी दी है. हालांकि, बारिश के बाद किसान खुश हैं. किसान खेतों में उतर गए हैं. किसान अब धान की फसल को लेकर आशान्वित दिखने लगे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details