पटना:मसौढ़ी-पालीगंज मार्ग के देवरिया के पास क्षतिग्रस्त पुल पर इन दिनों मालवाहक गाड़ियां दौड़ रही है, जिससे न केवल वाहन मालिकों की लापरवाही है, बल्कि स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही दिख रही है.
वहीं, क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर पार कर रहे मालवाहक गाड़ियों को देखकर सिटीराइड यात्री बस चलाने वाले सभी चालक इन दिनों आक्रोशित हैं, सभी आक्रोशित चालकों ने इसको लेकर विरोध करते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा मालवाहक गाडियों से पैसा लेकर पुल पार करवा रहे हैं, जबकि उन सभी मालवाहक गाडियों का वजन 12 टन होता है. वहीं छोटे यात्री बस का वजन मात्र तीन टन होता है, जिसे पुल पार नहीं करने दिया जा रहा है.