पटनाः राजधानी में जेपी सेतु पर अब भारी वाहन का परिचालन नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने 25 फरवरी को बिहार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था, जिसमें जेपी सेतु से भारी वाहन के परिचालन बंद करने को कहा गया था. मुख्य सचिव ने इस बाबत एक पत्र पटना जिला प्रशासन को लिखकर भारी वाहन के परिचालन को बंद करने का आदेश निर्गत किया है.
पटनाः जेपी सेतु पर 48 घंटे के अंदर भारी वाहन का परिचालन होगा बंद - patna news
जेपी सेतु पर शुक्रवार से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. जेपी सेतु पर सिर्फ छोटी गाड़ियां ही पहले की तरह चलेगी और भारी वाहन का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.
जेपी सेतु से भारी वाहन का परिचालन बंद
पटना जिला प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर भारी वाहन के परिचालन बंद करने की बात कही है. आपको बता दें कि जो वाहन पुल प्रक्षेत्र में आ गए हैं. उसको पुल पार कराने के बाद 48 घंटे के अंदर जेपी सेतु पर भारी वाहन का परिचालन बंद करा दिया जाएगा.
छोटी गाड़ियां ही चलेगी जेपी सेतु पर
निश्चित तौर पर कई बार रेलवे ने भारी वाहन के परिचालन को लेकर सवाल उठाया था और रेलवे के कई इंजीनियर ने पहले ही कह दिया था कि इस पुल पर भारी वाहन का परिचालन कभी भी खतरनाक हो सकता है. अब यह साफ हो गया है कि जेपी सेतु से होकर सिर्फ छोटी गाड़ियां ही पहले की तरह चलेगी और भारी वाहन का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.