बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः जेपी सेतु पर 48 घंटे के अंदर भारी वाहन का परिचालन होगा बंद - patna news

जेपी सेतु पर शुक्रवार से भारी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा. जेपी सेतु पर सिर्फ छोटी गाड़ियां ही पहले की तरह चलेगी और भारी वाहन का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.

patna
patna

By

Published : Feb 27, 2020, 2:13 PM IST

पटनाः राजधानी में जेपी सेतु पर अब भारी वाहन का परिचालन नहीं होगा. पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने 25 फरवरी को बिहार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था, जिसमें जेपी सेतु से भारी वाहन के परिचालन बंद करने को कहा गया था. मुख्य सचिव ने इस बाबत एक पत्र पटना जिला प्रशासन को लिखकर भारी वाहन के परिचालन को बंद करने का आदेश निर्गत किया है.

जेपी सेतु से भारी वाहन का परिचालन बंद
पटना जिला प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर भारी वाहन के परिचालन बंद करने की बात कही है. आपको बता दें कि जो वाहन पुल प्रक्षेत्र में आ गए हैं. उसको पुल पार कराने के बाद 48 घंटे के अंदर जेपी सेतु पर भारी वाहन का परिचालन बंद करा दिया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

छोटी गाड़ियां ही चलेगी जेपी सेतु पर
निश्चित तौर पर कई बार रेलवे ने भारी वाहन के परिचालन को लेकर सवाल उठाया था और रेलवे के कई इंजीनियर ने पहले ही कह दिया था कि इस पुल पर भारी वाहन का परिचालन कभी भी खतरनाक हो सकता है. अब यह साफ हो गया है कि जेपी सेतु से होकर सिर्फ छोटी गाड़ियां ही पहले की तरह चलेगी और भारी वाहन का परिचालन बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details