पटना:गांधी सेतु एक बार फिर जाम की समस्या से कराह रहा है. लोग घंटों परेशान हो रहे हैं. जाम में फंसे यात्री घंटों भूखे-प्यासे रहकर भीषण गर्मी की मार झेलने को मजबूर हैं. वहीं, जाम से निजात पाने में पुलिस के जवानों को भी जमकर पसीना बहाना पड़ रहा है.
गांधी सेतु पर फिर लगा जाम, घंटों सरकती रहीं गाड़ियां - patna latest news
गांधी सेतु पर एक बार फिर जाम लगने से लोगों की समस्या गहरा गई है. जाम में फंसे यात्री घंटों भूखे-प्यासे रहकर भीषण गर्मी की मार झेलने को मजबूर हो गए.
मंगलवार सुबह से गांधी सेतु पर एक बार फिर जाम की समस्या गहरा गई. जाम की स्थिति यह थी कि हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर लगे जाम का सीधा असर शहर की सड़कों पर भी देखने को मिला. नतीजा यह हुआ कि शहर की सड़कों पर जाम की समस्या बन गई.
'जल्दी मिलेगी लोगों को जाम से निजात'
वहीं, अशोक राजपथ, सुदर्शन और गुरुगोविंद सिंह पथ पर सड़क और नाला निर्माण कार्य शुरू है. ट्रैफिक दारोगा रमेश चन्द्र ने कहा कि रोड टूटने कारण यह जाम लगा. उन्होंने कहा कि रोड की मरम्मत की जा रही है. जल्द ही लोगों को जाम से निजात मिलेगी.