पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) के समय हमेशा बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले प्रवासी बिहारी छठ (Chhath Puja) मनाने बिहार में अपने गांव के लिए लौटते हैं. यह सिलसिला इस बार भी जारी है. छठ महापर्व को लेकर काफी तादाद में बाहर प्रदेशों में खासकर नोएडा, दिल्ली और गुड़गांव जैसे जगहों पर काम करने वाले बिहार के लोग छठ मनाने अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जनरल और स्लीपर कोच में स्थिति ऐसी है कि यात्री भेड़-बकरियों की तरह एक-दूसरे के ऊपर लद कर यात्रा करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-छठ घाटों की तैयारियों से असंतुष्ट सिवान SDO ने JE को लताड़ा, कहा- "काम करो नहीं तो FIR करेंगे"
छठ महापर्व पर ट्रेनों में भारी भीड़ :आनंद विहार भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन कई घंटों की देरी से दिन में जब पटना जंक्शन पहुंची तो ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसा लगा की ट्रेन की क्षमता से दोगुने यात्री यात्रा कर रहे हैं. कई यात्रियों ने बताया कि उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ, ऐसे में वो जनरल टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ गए और दिल्ली से पटना आने के क्रम में पूरे रास्ते उन्हें कहीं बैठने का जगह भी नहीं मिला. आनंद विहार भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन के जनरल डिब्बे के अंदर बैठे युवक सूरज ने बताया कि ट्रेन में भीड़ की स्थिति बहुत दयनीय है. सीट से उठकर टॉयलेट जाने में भी घंटों लग जा रहे हैं. लोग टॉयलेट के गेट तक खचा-खच भरे हुए हैं. ट्रेन के अंदर पैर रखना मुश्किल है.