पटना: बिहार में मानसून एक्टिव है. इस वजह से मौसम में काफी बदलाव आ रहा. राज्य के कई जिलों में व्रजपात के साथ बारिश भी हुई है. मानसून में अब तक पूरे राज्य में सामान्य से 62% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. पिछले 24 घंटों में पटना ,विक्रम में 5 सेंटीमीटर वर्षा हुई है.
बिहार के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है. मानसून की अक्षीय रेखा झारखंड के डाल्टेनगंज के ऊपर से गुजर रही है. वहीं, चक्रवर्ती क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास है. इन मौसमी सिस्टम के कारण बिहार के दक्षिण-पूरब क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही संपूर्ण राज्य में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.