बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में झमाझम बारिश, बढ़ सकती है लोगों की मुश्किलें! - जलजमाव

राजधानी में तेज बारिश हो रही है. ऐसे में लोग सहमे हुए हैं कि कहीं ये बारिश लोगों की मुसीबतें न बढ़ा दे.

पटना में झमाझम बारिश

By

Published : Oct 19, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 3:26 PM IST

पटना: राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. मौसम विभाग ने अर्लट जारी किया था कि पटना सहित कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यह लौटते हुए मॉनसून की बारिश है.

पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में जिस तरह से बारिश ने पटनावासियों को डूबा दिया था. उससे लोग अब तक उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में अचानक हो रही तेज बारिश से लोग सहमे हुए हैं. उनमें भय है कि कहीं फिर से कोई नई मुसीबत न खड़ी हो जाये.

राजधानी में हो रही झमाझम बारिश

बारिश बढ़ा सकती है लोगों की मुश्किलें!
हालांकि बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है. लेकिन बीते दिनों हुई आफत की बारिश के कारण राजधानी के अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां जलजमाव की स्थिति बनीं हुई है. जलजमाव से इलाके में जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं. दिन-ब-दिन डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में आज हो रही तेज बारिश से राजधानीवासी सहमे हुए हैं.

Last Updated : Oct 19, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details