पटना: राजधानी में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है. ऐसे में नवरात्र के दौरान जलजमाव और भारी बारिश लोगों की परेशानी बढ़ाने वाली है.
पटनाः अभी जारी रहेगा बारिश का कहर, नवरात्रि में बढ़ सकती है लोगों की मुश्किलें - Pani pani Patna
पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है. लगातार जारी बारिश के कहर से पटना के राजेंद्र नगर और कदमकुआं समेत कई इलाकों में एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा रही है.
जलजमाव की स्थिति गंभीर
कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है. लगातार जारी बारिश के कहर से पटना के राजेंद्र नगर और कदमकुआं समेत कई इलाकों में एसडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचा रही है. कंकड़बाग के कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. नाली का पानी घर में घुसने से लोगों का वहां रहना भी मुश्किल हो रहा है.
भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि फिलहाल पटना समेत उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. हालांकि बारिश कब तक होती रहेगी, यह उन्होंने नहीं बताया.