बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में शुरू हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - Weather Update In Patna

पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है. भीषण गर्मी के बीच दोपहर से झमाझम बारिश (Heavy Rain Started In Patna) शुरू हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में तेज बारिश
पटना में तेज बारिश

By

Published : Jun 24, 2022, 4:01 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Weather Update In Patna) में शुक्रवार को दोपहर एक बजे के बाद कई इलाकों में भीषण बारिश शुरू हो गई है. इसके कारण सुबह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो अभी अगले 4 दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है. पटना में सुबह से ही उमस काफी अधिक थी. 32 डिग्री सेल्सियस तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसा महसूस हो रहा था, लेकिन बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें-पटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत

पटना में तेज बारिश:मौसम विभाग की माने तो विभाग ने बारिश शुरू होने के 2 घंटे पूर्व ही संभावना पटना, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई के कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश की पूर्वानुमान जारी की थी. बारिश शुरू होने से पूर्व पटना में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और उसके बाद बारिश शुरू हुआ.

मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान:मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान है. विभाग की माने तो एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र से होकर गुजर रही है और यह समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. यही कारण है कि अभी बिहार के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार के दिन मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है.

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: विगत 24 घंटे की बात करें तो विगत 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस वैशाली में दर्ज किया गया. वहीं बारिश की बात करें तो किशनगंज जिले के गलगलिया में 90.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा भभुआ में 42.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी अगले 24 घंटे के लिए अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जना और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें-पटना में हुई झमाझम बारिश, बिहार के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details