पटनाः बिहार मेंबारिश का सिस्टम (Bihar Weather Update) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इसका नतीजा यह है कि सोमवार को सुबह से उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में तेज बारिश शुरू (Heavy Rain In Patna) हो गई है. दिन के 1:00 बजे से पटना में काफी तेज बारिश हो रही है और ऐसे में कहीं ना कहीं नवरात्र को लेकर जो तैयारियां चल रही थी, पूजा पंडालों में उन तैयारियों में खलल पड़ी है.
ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश
चक्रवाती हवाओं का प्रभावःमौसम विभाग की मानें तो 3 दिनों से बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव बना हुआ है, जिससे बारिश का सिस्टम प्रदेश में सक्रिय हो गया है और पूरे प्रदेश में 10 अक्टूबर तक बारिश होने के पूरे आसार हैं. पटना में आज यानी सोमवार को आधे घंटे से अधिक समय से पानी के मोटे बूंदों के साथ बारिश हो रही है ऐसे में कई जगह जलजमाव की भी स्थिति हो गई है और विभिन्न पूजा पंडाल गीले हो चुके हैं और उनमें से पानी टपकने लगा है.
बारिश से दुकानदारों में निराशाःनवरात्रि के समय अष्टमी नवमी और दशमी को पटना में मेले सा माहौल रहता है और लोग पूजा पंडाल घूमने आते हैं ऐसे में कहीं ना कहीं इस बारिश से लोगों के मेले घूमने के इस माहौल में खलल पड़ी है. जो दुकानदार इस बार दशहरा में उम्मीद लगाए हुए थे कि 2 वर्षों से जो बिक्री नहीं हो पाई थी कोरोना के कारण तो इस बार लोग आएंगे, वह बारिश होने से काफी निराश हुए हैं.बारिश से सड़कों पर कई जगह जलजमाव की भी स्थिति उत्पन्न हो गई है और कई जगह कीचड़ जैसे हालात बन गए हैं क्योंकि सड़क पर कई जगहों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है.
कई जगहों पर तेज बारिश के आसारः मौसम विभाग के अनुसार तो बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी झारखंड होते हुए बिहार के सभी हिस्सों में प्रवेश कर चुकी है, ऐसे में इसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व के अनेक स्थानों पर मध्यम उसे तेज स्तर के बारिश होने के आसार हैं. जबकि शेष भाग में हल्की से मध्यम स्तर के बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज स्तर की बारिश होने के आसार हैं.