बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 2 दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को बनाया सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - पटना का मौसम रिपोर्ट

पटना में 2 दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

patna
बारिश ने मौसम को बनाया सुहाना

By

Published : Sep 8, 2020, 5:22 PM IST

पटना:राजधानी में 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने तापमान को काफी हद तक कम कर दिया है. इससे मौसम भी काफी सुहाना हो गया है. बारिश और तेज हवा के चलने से लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली है. कुछ दिनों से बढ़ी उमस और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था.

कई जिलों में बारिश
मौसम विभाग की माने तो पटना सहित प्रदेश के आधे दर्जन जिलों में बारिश होने की खबर है. पटना के दीघा, इंद्रपुरी, राजीव नगर, राजवंशी नगर और पाटलिपुत्र कॉलोनी में हुई बारिश से सड़कें किचड़नुमा हो गई है.

सोमवार को मौसम में बदलाव
बता दें कुछ दिनों से गर्मी और उमस काफी बढ़ गयी थी. पूर्व में आसमान में काले-काले बादल जरूर दिखाई दे रहे थे. लेकिन तेज हवा के चलने से बादल दूर चले जाते थे. सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखाई दिया था और बारिश भी हुई थी. जिसके बाद मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details