बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar weather: पटना में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत - Bihar News

रविवार को बिहार के पटना में बारिश होने से लोगों राहत मिली. पटना में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया, हालांकि बारिश के बाद तेज धूप भी हई. मौसम विभाग ने पटना के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. बढ़ती गर्मी के कारण अब तक 40 लोगों की मौत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 3:51 PM IST

पटना में झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत

पटना: बिहार में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. इसी बीच रविवार को पटना में दोपहर झमाझम हुई. बारिश से लोगों कोगर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन इसके बाद फिर अचानक से तेज धूप निकल गयी. हालांकि मौसम विभाग ने पटना में दिन के समय हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने पटना के लिए हीटवेव का भी अलर्ट जारी किए हुए है. मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि उमस भरी गर्मी के कारण दाब का क्षेत्र अधिक बनने की वजह से हवा के झोंके के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होती है.

यह भी पढ़ेंःHeat Wave in Bihar: लू की चपेट में 35 जिले, 5 जिलों में वार्म नाइट का अलर्ट.. अब तक 40 से अधिक मौतें


मानसून सक्रिय होने की स्थितिःमौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्रदेश में अब मानसून सक्रिय होने की स्थिति बनने लगी है. मानसून की स्थिति आगे बढ़ने लगी है. इस वजह से आज रविवार को प्रदेश के उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के 1-2 जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी. अगले 24 घंटों के लिए हीटवेव का अलर्ट है. खासकर दक्षिण बिहार और मध्य बिहार के हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है.

प्रचुर मात्रा में पानी पिएंःमौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में इस स्थिति में लोगों को बारिश के समय खेतों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. किसी पक्के मकान में शरण लेने की सलाह दी जाती है. दक्षिण बिहार और मध्य बिहार में हीटवेव के कंडीशन बने रहने के कारण लोगों को गर्मी के प्रकोप से बचने की सलाह दी जाती है. दोपहर 12:00 से 4:00 के बीच घर से बाहर न निकले और बीमार लोग खासकर इस समय विशेष सावधानी बरते. अभी के समय शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिएं.

बिहार में 40 लोगों की मौतः बता दें कि बिहार में हीटवेव का प्रकोप बढ़ा हुआ है. लू लगने के कारण अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने राज्य के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अवाले कुछ जिलों ने वार्म नाइट भी जारी किया गया है. लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details