पटना:बिहार मेंबारिश का सिस्टम (Bihar Weather Update) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इसका नतीजा यह है कि मंगलवार को सुबह से ही तेज बारिश शुरू (Heavy Rain In Patna) हो गई है. पटना समेत वैशाली, नालंदा, जमुई, सारण, सिवान समेत बिहार के 10 जिलों में भी सुबह से झमाझम बारिश की शुरुआत हो गई है. ऐसे में दुर्गा पूजा का रंग भी बिगड़ गया है.
ये भी पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ तेज बारिश
चक्रवाती हवाओं का प्रभाव: बिहार में इस बार 2 साल के बाद बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. लेकिन बारिश ने दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे पूरे बिहार में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. ऐसे में नवमी और दशमी को भी बारिश के पूरे आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. इस स्थिति में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे जा सकती है.
कई जगहों पर तेज बारिश के आसार:मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में मध्य पश्चिम क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में दो चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बन रहा है जिससे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. यह चक्रवात टीएफआई संचरण का प्रभाव अगले 48 घंटे तक बना हुआ है ऐसे में रुक-रुक कर प्रदेश में बारिश होने के पूरे आसार बन रहे हैं. अभी रिटर्निंग मानसून की बारिश हो रही है और 10 अक्टूबर के बाद मॉनसून की विदाई तय मानी जा रही है. ऐसे में इस बार दीपावली के पहले ठंड की शुरुआत हो सकती है और 10 अक्टूबर के बाद गुलाबी ठंड के आसार बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पटना में मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत