बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना - बिहार में भारी वज्रपात की संभावना

बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आरती कुमारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

bihar weather report
बिहार में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Jul 25, 2020, 4:03 PM IST

पटना:बिहार में इन दिनों मौसम की गतिविधि काफी बढ़ गई है. जिसकी वजह से संपूर्ण बिहार में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिक आरती कुमारी गुप्ता ने बताया कि विगत 24 घंटों में राज्य में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही. राज्य के सभी जगह पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है.


दो स्थानों पर भारी बारिश
उत्तर पूर्वी और उत्तर मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है. जिसमें प्रमुख मोतिहारी में 13 सेंटीमीटर, दरभंगा में 12 सेंटीमीटर और शिवहर में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम के वर्तमान गतिविधि के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा, जो पहले बिहार के मुजफ्फरपुर के ऊपर से गुजर रही थी, वह अब राजधानी पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है.


वज्रपात की प्रबल संभावना
चक्रवाती हवा का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ. जिस कारण बिहार के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही राजधानी पटना सहित गंगा के सटे जिलों और झारखंड के सटे जिलों जैसे दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है. राज्य के विभिन्न जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details