बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले 48 घंटों में तेज बिजली गर्जन के साथ हो सकती है बारिश- मौसम विभाग - हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश

मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र एवं उसके सटे पश्चिमी मध्य भाग पर अगस्त माह में दूसरा निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 9 अगस्त तक इसकी तीव्र होने की संभावना है.

Weathe
Weathe

By

Published : Aug 8, 2020, 10:06 AM IST

पटनाःबिहार में मानसून अभी भी सक्रिय है. इस वजह से मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. जिसमें मधेपुरा में 4 सेंटीमीटर, झंझारपुर और कटोरिया में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की है.

48 घंटों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में सबसे अधिक तापमान 35 डिग्री सेंटीग्रेड दरभंगा में दर्ज किया गया और अधिकांश जिलों में तापमान सामान्य के आसपास रहा. राज्य में नमी युक्त हवा का प्रभाव बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में अनेक जगहों पर अगले 48 घंटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश, मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.

मध्यम से भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी क्षेत्र एवं उसके सटे पश्चिमी मध्य भाग पर अगस्त माह में दूसरा निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 9 अगस्त तक इसकी तीव्र होने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश एवं विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details