पटना:राजधानी पटना समेत शुक्रवार को कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. पटना समेत आसपास के इलाके में तेज आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद राज्य का मौसम सुहावना तो हुआ. लेकिन आंधी-तूफान के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी. राजधानी पटना के वीआईपी इलाकों समेत कई इलाकों में भारी संख्या में बड़े-बड़े पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने की वजह से बिजली के तार और केबल वायर को भारी क्षति पहुंची है. बिजली के तार टूट जाने के कारण ईटीवी भारत की रिपोर्ट विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही.
शिक्षा मंत्री के आवास के पास भी गिरा पेड़
पटना के बोरिंग रोड चौराहा और इको पार्क के सामने भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई. इको पार्क के पास स्थित शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास के बाहर भी आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गई. पेड़ गिरने की वजह से काफी देर तक सड़कों पर परिचालन भी बाधित रहा. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौसम साफ होने के बाद पहुंचकर पेड़ के टूटे शाखाओं को काटकर सड़क के किनारे किया. जिसके बाद सड़क पर आवागमन चालू किया जा सका.