बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के दियारा इलाके में भीषण आगजनी, एक दर्जन घर जलकर राख - burning dozen houses in patna diara area

शनिवार को पटना के दियारा इलाके में भीषण आग लग गई. एक दर्जनघर जलकर खाक हो गये. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

पटना के दियारा इलाके में लगी आग
पटना के दियारा इलाके में लगी आग

By

Published : May 8, 2021, 7:20 PM IST

पटना: शनिवार को जिलेकी दियारा क्षेत्र में आगजनी में एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये. वही इस घटना में लाखों की संपत्ति नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले एक घर में आग लगी, इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज की एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.

इसे भी पढ़ें :टीकाकरण अभियान पर ग्रहण! पटना के 44 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुए बंद

लाखों की संपत्ति का नुकसान
घटना पटना के दियारा इलाके की है. अगलगी की घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते- देखते एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे से लाखों का संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें :बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका

लोगों ने मांगा मुआवजा

दरअसल, दर्जनभर पीड़ितों का पूर्व में भी गंगा के कटाव में पहले उनका सारा जमीन और मकान समाहित हो गया था. उसके बाद ग्रामीण खुद ही इस क्षेत्र में जाकर पुनर्वास किए थे. लेकिन आग लगने की घटना से इनका पूरा आशियाना ही अब उजड़ गया. लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से सरकार से अपना जान माल के नुकसान की भरपाई किये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details