पटना: शनिवार को जिलेकी दियारा क्षेत्र में आगजनी में एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये. वही इस घटना में लाखों की संपत्ति नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले एक घर में आग लगी, इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज की एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया.
इसे भी पढ़ें :टीकाकरण अभियान पर ग्रहण! पटना के 44 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुए बंद
लाखों की संपत्ति का नुकसान
घटना पटना के दियारा इलाके की है. अगलगी की घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल हो गया है. स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते- देखते एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे से लाखों का संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है.