बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Effect of Cyclone Yaas: किसानों को भारी नुकसान, मूसलाधार बारिश से खेतों में लगी फसल बर्बाद - बिहार मौसम अपडेट

यास तूफान का असर बिहार के अब लगभग सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. इस तूफान के कारण लोगों के जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही लोगों को जलजमाव की समस्या से भी जूझना पर रहा है.

patna
डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

By

Published : May 30, 2021, 6:39 PM IST

Updated : May 30, 2021, 6:54 PM IST

पटना:यास तूफान (Yass Cyclone) का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार के बाकी हिस्सों की तरह जिले में भी यास चक्रवात का उत्पात जारी है. तेज हवाओं के साथ आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

जिले के कई हिस्सों से जहां फसलों के नुकसान, पेड़ों के टूटकर गिरने, फसलों की भारी क्षति और बिजली के खंभों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है. वहीं भारी बारिश के कारण बिहार के किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. खासकर सब्जी उत्पादक त्राहिमाम कर रहे हैं. भाजपा ने किसानों के पक्ष में आवाज बुलंद किया है.

ये भी पढ़ें... दरभंगा: यास तूफान ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल, बारिश से शहर में मिटा सड़क और नाले में फर्क

'यास तूफानका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. बिहार के बाकी हिस्सों की तरह जिले में भी यास चक्रवात का उत्पात जारी है. तेज हवाओं के साथ आसमान से आफत बनकर बरस रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के कई हिस्सों से जहां फसलों के नुकसान, पेड़ों के टूटकर गिरने, फसलों की भारी क्षति और बिजली के खंभों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है. वहीं भारी बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण इलाके ही नहीं बल्कि समाहरणालय सभागार भी बारिश के पानी में डूबा दिखा दे रहा है'. -डॉ राम सागर सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें...पटना: 'यास' चक्रवात का असर, मुसलाधार बारिश से खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद

किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कराए सरकार
बिहार कृषि प्रधान राज्य है किसानों को कोरोना काल में भारी क्षति हुई है. यास तूफान ने किसानों की परेशानी और भी बढ़ा दी है. बड़े पैमाने पर फसलों की क्षति हुई है. सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को नुकसान हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को तत्काल राहत देने की मांग सरकार से की है.

Last Updated : May 30, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details