पटना:बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी शराब का करोबार धड़ल्ले से चल रहा है. ताजा मामला शहर के खाजेकलां थाना क्षेत्र के पन्द्रिवा गली का है. यहां से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - बिहार सरकार
पटना पुलिस ने खाजेकलां थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
63 लीटर विदेशी शराब बरामद
घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी पटना सिटी मनीष कुमार ने बताया कि इस इलाके में लगातार शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी. इसके बाद पुलिस ने गूप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित की और एक मकान से 63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
गंगा के रास्ते नाव से लाई जा रही थी शराब
पुलिस ने बताया कि शराब जुगाड़ टेक्नोलॉजी के माध्यम से गंगा के रास्ते नाव से लाई जा रही थी. इस धंधे में और लोगों के शामिल होने की भी सूचना है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है, जल्द भी सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.