पटना:बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और चिलचिलाती धूप से रविवार को भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से रविवार को पटना, सारण, पश्चिम चंपारण, वैशाली जैसे लगभग दो दर्जन जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. बीते 24 घंटे में पटना समेत प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जिलों में सीवियर हीट वेव दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 12 जून से हीट वेव से प्रदेश में राहत मिलने के आसार हैं.
पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में प्रचंड गर्मी, अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी.. बच्चे ज्यादा
इस तारीख से मिलेगी गर्मी से राहत: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी बिहार एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. जिसके प्रभाव से अररिया किशनगंज पूर्णिया के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की माने तो 12 जून के बाद प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने के आसार बन रहे हैं और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.
आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश का करें पालन: सीवियर हीट वेव को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर से रविवार को आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और धूप में बेवजह बाहर ना निकलने को कहा है. मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने और प्रचुर मात्रा में पानी पीने की अपील की है. इसके अलावा कहा है कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बताया जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें. धूप में चक्कर आने या उल्टी आने जैसी शिकायत महसूस होने पर चिकित्सक से परामर्श करें और ठंडे स्थान पर जाएं.