पटना: बिहार के कुछ जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ लगातार चल रही लू से लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अररिया, किशनगंज और सुपौल में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है. यहां बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इसके अलावा सिवान, सारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा समते कई इलाकों में वज्रपात की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें-Bihar Weather Update : जहानाबाद में मूसलाधार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली राहत
6 जिलों में सीवियर हीट वेव: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मानें तो 6 जिलों में सीवियर हीट वेव का अनुमान है. इसमें बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल शामिल है. इसके अलावा तीन जिले जहानाबाद, गया और नवादा में सामान्य हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में हीट वेव की वजह से लोगों को घर के बाहर निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है. उधर पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बिपरजॉय तूफान का असर अब देखने को नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से मानसून के आने में देरी हुई थी अब वो अगले दो से तीन दिनों में राज्य में आगे बढ़ेगा.
लू से मरने वालों की संंख्या में इजाफा: बिहार में लू लगने से अब तक 81 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि प्रशासन 20 लोगों के मौत की पुष्टि कर रहा है. भीषण गर्मी से लोगों के बीमार होने और मरने का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. पटना, औरंगाबाद, बक्सर समेत कई अन्य जिलों में दर्जन भर लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इसी के साथ बिहार में लू से मरने वालों की संख्या 81 तक पहुंच गई है. इसे लेकर लोगों को दिन में बाहर ना निकले की हिदायत दी जा रही है साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए भी कहा जा रहा है.