बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Heat Wave in Bihar: बिहार में लगातार ऊपर चढ़ रहा है पारा, 24 घंटे में 29 जिलों में हीट वेव का कहर - Bihar Weather Update

बिहार में लोगों को हीट वेव और बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. बीते दिन शाम होते ही पटना, सासाराम, समेत कई जिलों में मौसम अचानक से बदल गया. तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. उधर 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में बारिश
बिहार में बारिश

By

Published : Jun 20, 2023, 8:44 AM IST

बिहार में बदल रहा मौसम का मिजाज

पटना:बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. बीते 24 घंटे में दिन के समय 29 जिलों में हीट वेव दर्ज की गई. जिसमें 15 जिलों में भीषण हीट वेव देखने को मिला. राजधानी पटना में बीती रात तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई, वहीं सासाराम में तेज आंधी और बारिश में कई पेड़ भी गिर गए. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार के दर्जनभर से अधिक जिलों में मंगलवार को एक बार फिर से हीट वेव का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी करते हुए लोगों को इससे बचने के लिए अलर्ट किया है.

पढ़ें-Buxar News: लू से मौत का आंकड़ा छुपा रहा विभाग! पुलिस की सूचना के बाद भी पुष्टि नहीं कर रहा प्रशासन

औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान: बीते 24 घंटे में प्रदेश के 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. जिसमें औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अब बिहार में पछुआ की जगह पुरवा हवा चलने लगी है. इस वजह से वातावरण में आद्रता है. जैसे ही तापमान सामान्य से ऊंचा होगा, वैसे ही बादल बनने की प्रक्रिया बढ़ जायेगी और छिटपुट बारिश होती रहेगी. मानसून अब सक्रिय होने लगा है और उत्तर पूर्व से उत्तर मध्य के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है और यह अब आगे बढ़ रहा है.

बढ़ती गर्मी पर स्वास्थ विभाग की बैठक:राज्य में हीट स्ट्रोक से पिछले चार दिनों में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में पटना में ही विभिन्न अस्पतालों में 30 मौत हीट स्ट्रोक के वजह से हुई है. हालांकि यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, मृतकों के परिजनों का कहना है कि पहले से गंभीर रूप से मरीज परेशान थे और गर्मी से परेशानी बहुत अधिक बढ़ गई. अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में इसको देखते हुए कल सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ सभी जिला के सिविल सर्जनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई. अस्पतालों में दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ लोगों को भीषण गर्मी के समय बाहर ना निकलने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया.

जरूरतमंदों के बीच बांटा जा रहा ओआरएस:पटना जिला सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में जो भी जरूरी दवाइयां और ओआरएस सभी उपलब्ध है. आशा और आंगनवाड़ी सेविका को उनके किट में 5 ओआरएस का पैकेट दे दिया गया है. अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर पटना एयरपोर्ट पर 400 पैकेट ओआरएस दिया गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी को ओआरएस का पैकेट दिया गया है ताकि जरूरतमंदों के बीच बांट सकें. भीषण उष्ण लहर के दौरान अधिक पसीना निकलने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है और तबीयत खराब होने लगती है. इस समय ओआरएस के घोल का सेवन कराना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

"सभी अस्पतालों में जो भी जरूरी दवाइयां और ओआरएस सभी उपलब्ध है. आशा और आंगनवाड़ी सेविका को उनके किट में 5 ओआरएस का पैकेट दे दिया गया है. अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर पटना एयरपोर्ट पर 400 पैकेट ओआरएस दिया गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी को ओआरएस का पैकेट दिया गया है ताकि जरूरतमंदों के बीच बांट सकें. भीषण उष्ण लहर के दौरान अधिक पसीना निकलने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो जाती है और तबीयत खराब होने लगती है."-डॉ. श्रवण कुमार, सिविल सर्जन

हीटस्ट्रोक 11 लोग अस्पताल में एडमिट: उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें निर्देशित किया गया है कि लोगों से अपील कर उन्हें जागरूक किया जाए. हीट वेव के दौरान लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. अधिक देर धूप में निकलने से बचे और जो यंगस्टर्स हैं वह धूप में टोपी का उपयोग करें, जो बुजुर्ग हैं वह छाते का इस्तेमाल करें लेकिन धूप में सिर को ढक कर चलें. गर्मी से बचाव को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग का जो दिशानिर्देश है उसका पालन करें. पटना में हीटस्ट्रोक की वजह से एक भी आधिकारिक मौत दर्ज नहीं की गई है, वहीं आधिकारिक तौर पर मई के अंतिम सप्ताह से अब तक हीट स्ट्रोक की वजह से एक 11 लोग अस्पताल में एडमिट हुए हैं.

24 जिलों में बारिश और हीट वेव को लेकर अलर्ट: मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रदेश के 24 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई और बांका शामिल है. इसके अलावा प्रदेश के 6 जिलों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल और कैमूर में सीवियर हीटवेव का पूर्वानुमान है और यहां ऑरेंज अलर्ट है. इसके साथ ही जहानाबाद, नवादा और गया में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details