पटना:बिहार में गर्मी का सितम (Bihar Weather Update) बढ़ने लगी है. यहां चिलचिलाती धूप से लोगों को परेशानी होने लगी है. अगर राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में पूरे प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पटना में 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी करने के बाद लोगों से अपील किया है कि धूप में बेवजह निकलने से परहेज करें. यदि जरुरी काम होने पर निकले तो आप अपने साथ भरपूर पानी पीकर निकले और साथ में पानी का बोतल अवश्य रखें.
ये भी पढे़ं-Bihar Weather Update: बिहार में अब सितम ढाएगी गर्मी, 20 अप्रैल के बाद लू चलने की आशंका
पांच दिन के हिट वेब का अ्लर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक राज्य में उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 4.5 किलोमीटर उपर तक बना हुआ है. इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस के वृद्धि होने के आसार बन रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तथा झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने का पूर्वानुमान है.