बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पानी-पानी : देखें वह VIDEO जिसने लोगों को अंदर से हिला कर रख दिया - रिक्सा वाला फूट फूटकर रोने लगा

बिहार के 14 जिलों में जबर्दस्त बारिश का रेड अलर्ट जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, वहां 21 सेमी से अधिक बारिश होगी. पटना के लिए भी अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है. इस जिले के कुछ जगहों पर 12 से 20 सेमी तक बारिश होगी.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Sep 30, 2019, 8:19 AM IST

पटना: बिहार में बारिश कहर बनकर बरपा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इसी बीच सबसे दर्दनाक विडियो राजेन्द्र नगर इलाके से आया है. यहां भारी बारिश के चलते 5 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. इसी बीच एक वीडियो सामने आया. जिसमें एक रिक्सा वाला फूट-फूटकर रोने लगा. रिक्शे वाले को फूट-फूट कर रोता देख आपका कलेजा फट जाएगा. आपकी आंखें छलक पड़ेंगी.

हालांकि, पास के एक मकान मालिक ने रिक्शेवाले को कहा कि रिक्शा यहीं छोड़ दीजिए हम देखभाल करेंगे. पानी कम होते ही ले जाइएगा अपना रिक्शा, लेकिन वह नहीं माना, और छाती भर पानी में रोते हुए अपना रिक्शा ले गया. बता दें कि राजेंद्र नगर में छह फीट जलजमाव है. यहां जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं. लोगों को खाने के लिए. चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है। स्कूल-कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया गया है.

देखें वीडियो.

इन इलाकों में आई बाढ़
राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर सहित तमाम इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

डिजाइन फोटो.

अस्पताल में घुसा पानी
एनएमसीएच की इमरजेंसी में पानी घुस आया है. जिससे कई ऑपरेशन टालने पड़े. वहीं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रुडी, मंत्री प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव आदि के घरों में भी बारिश का पानी जमा है. राज्य के लिए अगले 48 घंटे भी मुसीबत भरे हैं, पटना में 75 की बाढ़ जैसी स्थिति है, सड़कों पर नाव चलाई जा रही है. कई कॉलोनी और मोहल्ले जलमग्न हैं, छह फीट तक जलभराव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details