पटना: बिहार में बारिश कहर बनकर बरपा है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. इसी बीच सबसे दर्दनाक विडियो राजेन्द्र नगर इलाके से आया है. यहां भारी बारिश के चलते 5 फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया. इसी बीच एक वीडियो सामने आया. जिसमें एक रिक्सा वाला फूट-फूटकर रोने लगा. रिक्शे वाले को फूट-फूट कर रोता देख आपका कलेजा फट जाएगा. आपकी आंखें छलक पड़ेंगी.
हालांकि, पास के एक मकान मालिक ने रिक्शेवाले को कहा कि रिक्शा यहीं छोड़ दीजिए हम देखभाल करेंगे. पानी कम होते ही ले जाइएगा अपना रिक्शा, लेकिन वह नहीं माना, और छाती भर पानी में रोते हुए अपना रिक्शा ले गया. बता दें कि राजेंद्र नगर में छह फीट जलजमाव है. यहां जिला प्रशासन की ओर से नावें चलाई जा रही हैं. लोगों को खाने के लिए. चूड़ा-गुड़ बांटा जा रहा है। स्कूल-कोचिंग बंद करने का निर्देश दिया गया है.