पटना: गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में 21जून से सामान्य अदालती कामकाज शुरू हो जाएगा. सभी प्रकार के मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये होगी.
यह भी पढ़ें-PDS दुकानदार की सिपाही बेटी बनी दारोगा, बधाई देने वालों का लगा तांता
एकलपीठ रोज 50 आपराधिक और 30 सिविल मामलों की सुनवाई करेगी. 15 एकलपीठ आपराधिक मामलों के लिए और 4 एकलपीठ सिविल मामलों की सुनवाई के लिए गठित किया गया है. रोजाना अलग-अलग सिंगल बेंच में लिस्ट होने वाले क्रिमिनल और सिविल मामलों के सभी संबंधित वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लिंक भेजा जाएगा.
ई फाइलिंग के जरिये दायर मामलों में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट सिर्फ उन्हीं मामलों की सुनवाई करेगी जो ई फाइलिंग के जरिये दायर हुए हैं या जिन कागजी फाइलिंग का डिजिटलीकरण हो चुका है. कोर्ट की कार्य सूची में उन 6000 रिट याचिकाओं को भी सुनवाई के लिए जगह मिली है, जिनपर आज तक एक बार भी सुनवाई नहीं हुई है. गर्मी की छुट्टी से पहले हाईकोर्ट में करीब 1.2 लाख से अधिक मामले लंबित थे. गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टी 23 मई से लेकर 20 जून तक है.
यह भी पढ़ें-भतीजा 'डाल-डाल' तो चाचा 'पात-पात', कुछ यूं चल रही है 'बंगले' पर कब्जे की लड़ाई