बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के सभी अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने नोटिस जारी कर बिहार के सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को सूचित किया है कि सभी न्यायालयों में अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है. इनमें रिमांड, जमानत याचिका आदि मामले शामिल होंगे.

Patna High Court
पटना हाईकोर्ट

By

Published : May 25, 2021, 10:39 PM IST

पटना: कोरोना संकट के चलते राज्य के अदालतों का कामकाज प्रभावित है. इसके चलते बड़ी संख्या में जमानत याचिका और रिमांड संबंधी मामले अटके हुए हैं. इस संकट के समाधान के लिए पटना हाईकोर्ट प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें-सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा रद्द करने के लिए छात्रों ने लिखा मुख्य न्यायाधीश को पत्र

अतिआवश्यक मामलों की होगी सुनवाई
नोटिस में बिहार के सभी जिला एवम् सत्र न्यायाधीशों को सूचित किया गया है कि सभी न्यायालयों में अतिआवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है. इनमें रिमांड, जमानत याचिका आदि मामले शामिल होंगे. हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में यह साफ कर दिया गया है कि अब अतिआवश्यक जमानत संबंधित याचिकाओं की सुनवाई भी जिला एवम् सत्र न्यायालयों द्वारा की जा सकेगी.

बंद है फिजिकल सुनवाई
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते अदालतों में फिजिकल सुनवाई बंद है. पटना हाईकोर्ट में मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है. पटना हाईकोर्ट में 24 मई से 20 जून तक एक माह गर्मी की छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें-तेजस्वी यादव के 'ऑपरेशन धप्पा' से टेंशन में सरकार, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुल रही पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details