पटनाः जिले के अनुमंडल कार्यालय स्थित जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र को खोल दिया गया है. बुधवार से मामलों की सुनवाई होने लगी है. कोरोना महामारी को देखते हुए शिकायत निवारण कार्यालय में 21 मार्च से सुनवाई बंद थी. जिसे 3 महीने बाद खोला गया है.
पटनाः 3 महीने बाद बुधवार को खुला लोक शिकायत निवारण केंद्र, ऑनलाइन सुनवाई भी होगी - Public Grievance Redressal Center
लोक शिकायत निवारण केंद्र 3 महीने बंद रहने के बाद बुधवार को खोला गया. कोरोना महामारी को देखते हुए 21 मार्च से इसे बंद रखा गया था.
सरकारी निर्देशों का करना होगा पालन
हालांकि लोक शिकायत निवारण केंद्र पर अनलॉक के बाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हो रही थी. जो कि अभी भी जारी रहेगी. केंद्र पर सुनावई के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. यहां पहुंचने वाले सभी लोगों के चेहरे पर मास्क होना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
तीन महीने बाद खुला कार्यालय
लोक शिकायत निवारण के कर्मचारी पप्पू कुमार ने बताया कि कार्यालय को पूरी तरह से खोल दिया गया है. इस दौरान कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन महीने से ज्यादा समय तक केंद्र बंद करने के बाद बुधवार को खोला गया है. बुधवार को ज्यादातर जमीन विवाद और परिवाद के मामले आए हैं.