पटनाःराजधानी में हाई कोर्ट में अदालती कामकाज के मामले पर सुनवाई 9 जुलाई तक टाल दी गई है. इस मामले पर चीफ जस्टिस संजय करोल की फुल बेंच ने सुनवाई की है. जिस पर सभी ने सहमति जताई है.
पटना हाईकोर्ट में अदालती कामकाज मामले पर सुनवाई 9 जुलाई तक टली - Chief Justice Sanjay Karol
हाइकोर्ट में अदालती कामकाज के मामले पर सुनवाई को 9 जुलाई तक टाल दी गई है. सुनवाई के दौरान एडवोकेट जनरल के अलावा अन्य अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
अदालती कामकाज के मामले पर सुनवाई टली
वहीं, वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने सुनवाई के दौरान कहा कि अब इस मामले पर विचार करने के लिए 3 जजों की कमिटी गठित कर दी गई हैं. इस कमिटी की ओर से सभी से विचार विमर्श करने बाद जो रिपोर्ट दी जाएगी और उस पर जो निर्णय होगा वो वकीलों को मान्य होगा.
9 जुलाई को अगली सुनवाई
वहीं, इस सुनवाई में एडवोकेट जनरल के अलावा अन्य अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने भी इस पर सहमति व्यक्त की. इस मामले पर अगली सुनवाई 9 जुलाई को की जाएगी.