बिहार

bihar

प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की बहाली पर रोक, HC ने सरकार से मांगा जवाब

By

Published : Jul 1, 2020, 2:27 PM IST

अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से पूरे राज्य में लगभग 94 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने राज्य सरकार से विज्ञापन निकालने के बाद नियमों में बदलाव को लेकर जवाब मांगा है.

patna
patna

पटनाः राजधानी में हाइकोर्ट ने प्राइमरी स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने इसपर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया. नीरज कुमार और अन्य की रिट याचिकाओं पर जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने मामले पर सुनवाई की.

शिक्षकों की बहाली
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 जून 2020 को एक आदेश पारित किया था. जिसमें कहा गया था कि दिसम्बर 2019 में सीटीईटी पास उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की बहाली परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं.

विज्ञापन निकालने के बाद नियमों में बदलाव
अधिवक्ता दीनू कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से पूरे राज्य में लगभग 94 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने राज्य सरकार से विज्ञापन निकालने के बाद नियमों में बदलाव को लेकर जवाब मांगा है.

शिक्षकों की घोर कमी
मामले पर अगली सुनवाई 4 सिंतबर को की जाएगी. बता दें कि बिहार में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के काफी पद रिक्त हैं. इसे लेकर सरकार ने बड़े पैमाने पर बहाली निकाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details