बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों का इलाज न कर पाना मौलिक अधिकार का उल्लंघन, जब्त ऑक्सीजन सिलेंडर करें रिलीज: HC

कोरोना महामारी से जुड़ी जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि कोई निजी अस्पताल जरूरतमंद का इलाज करने में नाकाम रहता है, तो ये मौलिक अधिकार का उल्लंघन होगा. कोर्ट ने कालाबाजारी के क्रम में जब्त किए गए सिलेंडरों को रिलीज करने का भी आदेश दिया है.

By

Published : May 15, 2021, 11:10 PM IST

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

पटनाःपटना हाईकोर्ट ने राज्य में कोरोना महामारी के प्रभाव को लेकर दायर जनहित याचिकाओं शनिवार को सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल की खण्डपीठ ने जनहित मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद का इलाज करने में प्राइवेट अस्पताल नाकाम रहा, तो ये मौलिक अधिकार का हनन होगा.

इसे भी पढ़ेंः पटना हाईकोर्ट का आदेश, 'पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतिदिन कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा मृत्यु निबंधकों को सौंपना होगा'

कर्तव्य पालन करने की जरूत
सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. ऐसी स्थिति में सूबे के सरकारी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करने की जरूरत है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में राज्य के प्राइवेट अस्पतालों को भी लोगों के जीवन जीने के लिए मौलिक अधिकारों का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ेंः दरभंगा के DMCH का हाल, जर्जर अस्पताल में हो रहा कोरोना मरीजों का इलाज

जब्त सिलेंडरों को रिलीज करने का आदेश
हाईकोर्ट ने राज्य के तमाम सम्बन्धित अदालतों को कालाबाजारी के क्रम में जब्त किए गए ऑक्सीजन सिलेंडरों को कानूनी प्रक्रिया के तहत रिलीज करने का आदेश पारित करने का आदेश दिया है. इस दौरान कानूनी प्रकिया को पूरा करने चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने कहा कि इन सिलेंडरों के इस्तेमाल से लोगों की जान बच सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details