पटनाः नाबालिग से कथित बलात्कार के मामले में आरोपित गया के तत्कालीन डीएसपी कमलाकांत प्रसाद (DSP Kamalakant Prasad ) द्वारा दायर अपील को अपीलार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा ने पटना हाईकोर्ट (Petition in Patna High Court) की अनुमति से वापस ले लिया. जस्टिस आशुतोष कुमार ने इस मामले की सुनवाई कर इसे निष्पादित कर दिया.
ये भी पढ़ें- बिहार के DySP के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज, पत्नी ने बनाया VIDEO
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि वे अब इस मामले में अग्रिम जमानत हेतु पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे. चूंकि इस तरह के मामले में अपील नहीं, बल्कि अग्रिम जमानत हेतु याचिका दायर की जानी चाहिए.
इस मामले में राज्य सरकार का पक्ष अपर महाधिवक्ता एस डी यादव ने रखा. अधिवक्ता उषा कुमारी नंबर-1 इस मामले में विशेष लोक अभियोजक थी. जबकि सूचक का पक्ष अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव व मृत्युंजय कुमार ने रखा.