बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए आज का दिन बेहद अहम, जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई - रांची न्यूज

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें एम्स ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

hearing on Lalu Yadav bail plea in Jharkhand High Court
hearing on Lalu Yadav bail plea in Jharkhand High Court

By

Published : Apr 8, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 8:17 AM IST

रांची/पटना:बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवके लिए आज का दिन बेहद अहम होगा. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. फिलहाल लालू प्रसाद के समर्थकों और परिजनों की नजर हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हुई है.

ये भी पढे़ं- PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोरोना को लेकर बैठक, सीएम भी शामिल

हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में लालू प्रसाद की जमानत याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है. लालू प्रसाद की ओर से अदालत में याचिका दायर कर कहा गया है कि उन्होंने 42 महीने की अवधि जेल में पूरी कर ली है, उन्हें जो सजा दी गई है उसकी आधी सजा उन्होंने काट ली है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.

पेश है रिपोर्ट

9 अप्रैल को आधी सजा होगी पूरी
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में पूर्व में बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर सुनवाईकी गई थी. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कपिल सिब्बल और सीबीआई के अधिवक्ता राजीव सिन्हा अपने-अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखे थे. अदालत में सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अधिवक्ता राजीव सिन्हा ने जमानत का विरोध किया था. अदालत ने यह माना था कि अभी आधी अवधि कस्टडी का पूरा नहीं हुआ है और लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन 9 अप्रैल को दी गई सजा की आधी सजा पूरी हो जाएगी.

सीबीआई के स्टैंड पर निर्भर करता है जमानत
आज सुनवाई के दौरान सीबीआई का क्या रुख रहता है. सीबीआई जवाब के लिए समय की मांग करती है या फिर पूर्व में दिए गए जवाब पर ही संतुष्ट रहना चाहती है. अदालत में जो पहले बहस के दौरान बातें सामने आई थी, अगर उसी आधार पर बात होती है तो लालू प्रसाद को आज जमानत मिल सकती है. उनके लिए आज का दिन बहुत ही अहम हो सकता है.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि लालू प्रसाद को चारा घोटाला के 4 मामले देवघर के, 1 चाईबासा, 2 दुमका और 1 मामले में निचली अदालत से सजा दी गई है. जिसमें 3 मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है. यह चौथा मामला है जिसमें जमानत मिलते ही वे जेल से रिहा हो जाएंगे. फिलहाल लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने के कारण एम्स ले जाया गया है. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें साढ़े 3 साल की सजा दी गई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल दे दिया गया है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामले में उन्हें निचली अदालत से 5 साल की सजा दी गई थी. उस मामले में भी उन्हें जमानत दे दी गई है. अब अंतिम मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामला का है. इसमें सीबीआई की निचली अदालत से 7 साल की सजा दी गई है. इसी मामले में जमानत याचिका दायर की गई है. मामले की सुनवाई आज होगी.

Last Updated : Apr 9, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details