बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोटा मामला: पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 27 अप्रैल तक मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर वहां अपने राज्य के पढ़ने वाले छात्रों की घर वापसी कराई, जबकि बिहार सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.

By

Published : Apr 23, 2020, 3:25 PM IST

patna
patna

पटनाः कोरोना वायरस के बचाव के लिए जारी लॉकडाउन की वजह से कोटा में बिहार के काफी बच्चे फंसे हुए हैं. छात्रों को घर वापस लाने के लिए दायर जनहित याचिका पर पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 27 अप्रैल तक जवाब देने का निर्देश दिया है.

घर नहीं आ पा रहे छात्र
मामले में जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने पवन कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई की. जनहित याचिका में ये बात कही गई है कि कोटा में पढ़ने वाले बिहार के छात्र बड़ी संख्या में लॉकडाउन की वजह से अपने घर नहीं आ पा रहे हैं. उन्हें कोटा में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

27 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर वहां अपने राज्य के पढ़ने वाले छात्रों की घर वापसी कराई, जबकि बिहार सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. मामले पर अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details