पटनाःराजधानीके चर्चित जिम ट्रेनर गोलीकांडकी मुख्य अभियुक्त खुशबू सिंह को बुधवार को भी पटना हाईकोर्ट से जमानत (Khushboo Singh Not Get Bail) नहीं मिली. खुशबू सिंह की नियमित जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 2 मार्च, 2022 को होगी. बुधवार को कोर्ट में जमानत याचिका पर जस्टिस एएम बदर ने सुनवाई (Hearing On Gym Trainer Firing Case) की. फिलहाल जिम ट्रेनर विक्रम सिंह गोलीकांड मामले में खुशबू पटना के बेउर जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: 3 लाख रुपये में हुआ था जान का सौदा, गिरफ्तारी के सवाल पर कन्नी काट रही पुलिस
कोर्ट ने सरकारी वकील को निर्देश दिया कि वह इस कांड की केस डायरी को हाईकोर्ट की फाइल के साथ लगवा दें. वहीं, सरकारी वकील मुश्ताक़ आलम और जेएन ठाकुर ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कोर्ट को बताया कि यह मामला पटना ही नहीं बल्कि बिहार का चर्चित मामला रहा है. इस मामलें में जो साक्ष्य आया है, उससे स्पष्ट होता है कि याचिकाकर्ता इस मामले की खुशबू सिंह ही मुख्य अभियुक्त है. इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों ने भी पुलिस को दिये अपने बयान में खुशबू सिंह और उसके पति की संलिप्तता की बात कही है.
ये भी पढ़ें: खुशबू के कितने राज? 4 महीने में 900 कॉल... 4 लाख सेकेंड बात... मिहिर से रहे अंतरंग संबंध