पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की दुमका कोषागारसे अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. जिसको लेकर पार्टी नेताओं की नजर झारखंड हाईकोर्ट पर टिकी हुई है. पार्टी नेताओं का मानना है कि इस बार लालू प्रसाद यादव को कोर्ट के माध्यम से बेल मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें:लालू प्रसाद के लिए आज का दिन अहम, चौथे मामले में जमानत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
3 साल की दी गई थी सजा
देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े 3 साल की सजा दी गई थी. जिसमें उन्हें पहले ही बेल मिल चुका है. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के दो मामले में उन्हें निचली अदालत से 5 साल की सजा दी गई थी. इस मामले में भी उन्हें जमानत मिल चुकी है. अब अंतिम मामला दुमका कोषागार से अवैध निकासी का है. जिसको लेकर आज सुनवाई होनी है. देखने वाली बात होगी कि लालू प्रसाद यादव को आज बेल मिलता है या फिर वह अभी जेल में ही रहते हैं.