पटनाः राजधानी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अस्पताल के पास अतिक्रमण पर HC सख्त, अधिकारियों को कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश - चीफ जस्टिस संजय करोल
डीएम की अध्यक्षता में कोर्ट ने एक कमिटी गठित की है. जो मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. कोर्ट को बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के आसपास अवैध खटाल हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
patna
लोगों को हो रही परेशानी
डीएम की अध्यक्षता में कोर्ट ने एक कमिटी गठित की है. जो मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी. कोर्ट को बताया गया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के आसपास अवैध खटाल हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दो सप्ताह बाद अगली सुनवाई
हाईकोर्ट ने इस मामले पर संबधित अधिकारियों को कार्रवाई करके अगली सुनवाई में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी.