बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार से HC ने कहा- अस्पतालों को कराइए अतिक्रमण मुक्त, रिपोर्ट सौंपिए - बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण

कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अवैध अतिक्रमण को हटा कर अगली सुनवाई में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें. गौरतलब है कि राज्य में जिला अस्पताल समेत नीचे के अधिकतर अस्पतालों में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण की समस्या है.

patna
patna

By

Published : Jan 27, 2020, 1:29 PM IST

पटनाःराज्य के सभी स्तर के सरकारी अस्पतालों में हुए अतिक्रमण को हटाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा की जनहित याचिका पर यह सुनवाई की. कोर्ट ने राज्य सरकार को ऐसे अस्पतालों को चिन्हित कर वहां चारदीवारी के निर्माण का निर्देश दिया है.

बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण
कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अवैध अतिक्रमण को हटा कर अगली सुनवाई में कार्रवाई रिपोर्ट पेश करें. गौरतलब है कि राज्य में जिला अस्पताल समेत नीचे के अधिकतर अस्पतालों में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण की समस्या है.

दो सप्ताह बाद अगली सुनवाई
राज्य सरकार और सम्बंधित जिला प्रशासन के अबतक ठोस कदम नहीं उठाने के कारण अवैध अतिक्रमण की समस्या लगातर बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और पटना वेटेनरी कालेज में भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमण की समस्या है. मामले पर अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details