पटना: कोरोना वैश्विक महामारी के मामले में चल रही सुनवाई को पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने मंगलवार 7 दिसंबर तक के लिए टाल दी (Covid Case Hearing Adjourned Till 7th December) है. शिवानी कौशिक व अन्य की जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ (Chief Justice Sanjay Karol Bench) में ये सुनवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वेरिएंट पर पटना हाईकोर्ट चिंतित, सरकार से पूछा- क्या है तैयारी
दरअसल, इस मामले में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार के अनुरोध पर सुनवाई मंगलवार 7 दिसंबर के लिए टाल दी गई है. पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने कहा था कि कोरोना के नए वैरिएंट के मद्देनजर हम भयभीत नहीं, पर सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.
इस बीच खंडपीठ ने राज्य सरकार से कोरोना को लेकर राज्यभर में कराई गई सुविधाओं के संबंध में ब्योरा देने को कहा था. कोर्ट ने विशेष तौर पर साउथ अफ्रीका में फैले कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर एडवोकेट जनरल को राज्य में ऑक्सीजन के उत्पादन और भंडारण के संबंध में राज्य सरकार को सूचित करने को कहा था.