पटना: पुलिस पर जानलेवा हमला और सार्वजनिक उपद्रव करने के मामले में पटना हाईकोर्ट में पूर्व सांसद पप्पू यादव की अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह के नेतृत्व में की जाएगी. जाप प्रमुख पप्पू यादव आज कोर्ट को उनकी मांग का आश्वासन दे सकते हैं.
पप्पू यादव कोर्ट को देंगे भरोसा, फिर से ऐसा नहीं करूंगा तो मिल सकती है अग्रिम जमानत - hearing on bail of pappu yadav
जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने पप्पू यादव से आश्वासन मांगा था कि वह किसी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन कर सड़क जाम नहीं करेंगे. जिससे आमजनों को परेशानी हो सके. तभी अग्रिम जमानत पर सुनवाई होगी.
![पप्पू यादव कोर्ट को देंगे भरोसा, फिर से ऐसा नहीं करूंगा तो मिल सकती है अग्रिम जमानत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4005368-thumbnail-3x2-papuu.jpg)
जस्टिस ने मांगा ये आश्वासन
दरअसल, जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने पप्पू यादव से आश्वासन मांगा था कि वह किसी प्रकार का विरोध-प्रदर्शन कर सड़क जाम नहीं करेंगे. जिससे आमजनों को परेशानी हो. अगर इसका आश्वासन पप्पू यादव देते हैं तो उनकी अग्रिम जमानत पर सुनवाई की जाएगी और उन्हें जमानत मिल सकती है.
क्या था मामला?
बता दें कि विगत साल 21 दिसंबर को जाप प्रमुख पप्पू यादव के धरना-प्रदर्शन के दौरान एक दारोगा को सिर में गंभीर चोटें आई थी. साथ ही इस प्रदर्शन से आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसी मामले में गुरुवार को पटना हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई की जाएगी.