बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा से छुड़ाए गए बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास को लेकर हाईकोर्ट ने DM से किया जवाब तलब - बांका

सरकार की ओर से छुड़वाए गए मजदूरों को पुनर्वास और आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो इन्हें आर्थिक सहायता दी गई और न ही पुनर्वास की व्यवस्था की गई.

patna
बिहारी बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के मामले में HC ने सभी जिलों के DM से किया जवाबतलब

By

Published : Jan 15, 2020, 12:37 PM IST

पटनाःहरियाणा के कुरुक्षेत्र से छुड़ाए गए बिहारी बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास और आर्थिक सहायता नहीं दिए जाने के मामले पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई की गई. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए विभिन्न जिलों के डीएम से जवाब तलब किया है.

एक महीने में जवाब देने का निर्देश
एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय करोल की खंडपीठ ने पटना, बांका, नालंदा और शेखपुरा के डीएम को एक महीने में जवाब देने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र से बिहार के विभिन्न जिलों के 83 बंधुआ मजदूरों को छुड़वाया गया था.

4 सप्ताह बाद अगली सुनवाई
सरकार की ओर से छुड़वाए गए मजदूरों को पुनर्वास और आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी न तो इन्हें आर्थिक सहायता दी गई और न ही पुनर्वास की व्यवस्था की गई. मामले पर अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details