पटना:बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्जके मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संज्ञान लेते हुए राज्य के सात अधिकारियों को तलब किया था. 21 सितंबर की तारीख तय की गई थी लेकिन संसद के विशेष सत्र के कारण आज सुनवाई नहीं हो पाई. अब अगली तारीख पर इन अधिकारियों को आकर जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: Patna Lathi Charge : 'मैं सांसद हूं.. कहने के बाद मेरे सिर और हाथ पर लाठी मारी गई.. हत्या की नीयत से पीटा गया'
लोकसभा विशेषाधिकार समिति के सामने सुनवाई टली: बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पटना पुलिस की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को लोकसभा में बिहार के उन सात अधिकारियों की पेशी होने वाली थी लेकिन विशेष सत्र की वजह से इसे अगली तारीख कर के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अभी अगली तारीख तय नहीं हो पाई है. सिग्रीवाल ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि अगली तारीख पर लोकसभा विशेषाधिकार समिति मामले में सुनवाई करेगी.
"13 जुलाई बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान पटना में जिस तरह से पुलिस पुलिस ने मेरे ऊपर लाठीचार्ज किया था. उस मामले में मेरी शिकायत के बाद लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने 7 अधिकारियों को तलब किया था लेकिन आज की बैठक विशेष सत्र की वजह से स्थगित हो गई है. अगली बैठक की तारीख निश्चित की जाएगी. अगले तारीख पर मामले पर सुनवाई होगी"- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बीजेपी सांसद, महाराजगंज
किन अधिकारियों को होना था पेश:जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर लाठीचार्ज मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने जिन 7 पुलिस अधिकारियों को तलब किया है, उनमें डीजीपी आरएस भट्टी, पटना डीएम चंद्रशेखर, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना सिटी एसओ वैभव वर्मा, एएसपी काम्या मिश्रा, डीएसपी और सेंट्रल सदर अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हैं.
क्या है मामला?:दरअसल इसी साल 13 जुलाई को पटना में बीजेपी ने शिक्षक अभ्यर्थी, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा मार्च बुलाया था. गांधी मैदान से जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के लिए आगे बढ़े, डाक बंगला चौराहे पर उनकी पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता घायल हो गए. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिस ने लाठी बरसाई. वहीं इस दौरान मची भगदड़ में जहानाबाद बीजेपी जिला महामंत्री की मौत भी हो गई.
परिचय देने के बाद भी सांसद पर लाठीचार्ज:विधानसभा मार्च में शामिल हुए जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया. हैरत की बात ये थी कि वह लगातार पुलिस को अपना परिचय दे रहे थे कि वह सांसद हैं, फिर भी उनको नहीं छोड़ा. काफी मशक्कत के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने उनको वहां से बाहर निकाला. लाठीचार्ज के कारण बीजेपी सांसद को सिर में गहरी चोट लगी थी. उनको कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था. बाद में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को लिखित शिकायत की थी, जिस पर विशेषाधिकार समिति ने बिहार के 7 अधिकारियों को जवाब देने के लिए 21 सितंबर को दिल्ली बुलाया था.