नई दिल्ली/ : सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. रिया चक्रवर्ती की दायर की गई अपील के बाद कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने के मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रखा है. माननीय न्यायालय ने सभी पक्षों से जबाव मांगा था.
सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में मुंबई पुलिस से सुशांत की मौत पर अब तक की गई जांच की रिपोर्ट मांगी थी. उसे देखने और सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. इसका महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती ने विरोध किया है. महाराष्ट्र सरकार की मांग है कि सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को भी मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर कर देना चाहिए.
सुशांत की बहन ने किया ट्वीट
सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विट कहा है कि, सभी प्रार्थना करें कि सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक नतीजे सामने आए
श्रुति मोदी ईडी दफ्तर पहुंची है. ईडी ने उन्हें दस्तावेजों के साथ बुलाया था.
सुप्रीम कोर्ट में रिया का हलफनामा
इससे पहले, सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दिया है. हलफनामे में रिया ने कहा कि बीते 30 दिनों में सुशांत की ही तरह अभिनेता आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है. लेकिन मीडिया में इन मामलों की कोई चर्चा नहीं की जा रही. मीडिया में इस मुद्दे को लगातार सनसनीखेज़ बनाकर दिखाया जा रहा है. ये 'राइट टू प्राइवेसी' का उल्लंघन है.
मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा मामला
उन्होंने कहा कि 'तलवार' और '2G' मामले में भी मीडिया ने अभियुक्तों को ही दोषी ठहराया था. जबकि बाद में दोनों ही मामलों में आरोपियों को कोर्ट ने निर्दोष करार दिया था. रिया ने कहा कि, इस मुद्दे को मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है. मीडिया इस मामले में गवाहों से क्रॉस एग्जामिन यानी दोबारा पूछताछ और बहस कर रहा है.
मामले में मुख्यमंत्री नीतीश की दिलचस्पी
रिया ने आगे कहा कि बिहार में चुनाव होने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मामले में दिलचस्पी दिखाई. इस के बाद पटना पुलिस ने सुशांत के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली. कानूनन ऐसा करने का पटना पुलिस को कोई अधिकार नहीं था.