पटना: राज्य में कोरोना की समस्या से निपटने के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरो के हालत के संबंध में पटना हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने राजीव रंजन की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को 18 मई तक जवाब देने का मोहलत दिया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटरों के हालत पर HC में सुनवाई, राज्य सरकार से किया जवाब-तलब - quarantine centers in patna
इस मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 18 मई तक जवाब देने का मोहलत दिया है. इसकी अगली सुनवाई 19 मई को होगी.
कोर्ट को बताया गया कि कोरोना संकट के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस अपने राज्य में लौट रहे हैं. बिहार में भी बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं. इनके स्वास्थ्य की जांच और इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.
19 मई को होगी अगली सुनवाई
इस जनहित याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि इन क्वॉरेंटाइन सेंटरो में इनके लिए खाने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इस कारण इन प्रवासी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर क्वॉरेंटाइन सेंटरों की ऐसी दुर्दशा है. इस कारण आये दिन मजदूर हंगामा करते हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 19 मई को होगी.