पटना:बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यपअभी तमिलनाडु पुलिस की हिरासत में है. पिछली सुनवाई के बाद हालांकि मदुरई कोर्ट ने उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से 7 दिनों के लिए मनीष की रिमांड मांगी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई. जहां से कोर्ट ने उनको रिमांड पर भेज दिया है. उससे उनके एक बार फिर पूछताछ करेगी. 29 मार्च को पुलिस उसे बिहार से लेकर गई थी.
ये भी पढ़ें: Manish Kashyap Case: मनीष कश्यप के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने दर्ज की एक और FIR
मनीष के खिलाफ चौथी एफआईआर दर्ज:इधर आर्थिक अपराध इकाई ने बिहार में मनीष के खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की है. एक समाजसेवी निशांत वर्मा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी. कथित तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ईओयू ने मामला दर्ज किया है. दरअसल, आरोप है कि मनीष ने साल 2016 में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कथित तौर पर वह महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मनीष ने 18 मार्च को किया था सरेंडर:आपको बताएं कि मनीष ने 18 मार्च को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के जगदीशपुर ओपी में आत्म समर्पण किया था. एक पुराने मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस उसके घर की कुर्की-जब्ती करने की तैयारी में थी, तभी नाटकीय तरीके से उसने सरेंडर कर दिया था. बाद में आर्थिक अपराध इकाई ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं ईओयू की पूछताछ के बाद 29 मार्च को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले गई.