पटना:पटना हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद अंततः विधवा ज्योति कुमारी को दरभंगा जिला प्रशासन ने दिया साढ़े चार लाख रुपए का मुआवजा दिया. दरअसल कोरोना काल के दौरान ज्योति कुमारी के पति की मृत्यु हो गई थी. अधिवक्ता रतन कुमार कुमर ने रिट याचिका दायर कर यह मामला उठाया. जस्टिस मोहित कुमार शाह ने सुनवाई की. कोर्ट के कड़े रुख के बाद दरभंगा के समाहर्त्ता ने विधवा ज्योति कुमारी के नाम से जारी साढ़े चार लाख रुपए का चेक दिया .इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले को निष्पादित कर दिया.
ये भी पढ़ें :Patna High Court: छात्रों के हॉस्टलों की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार से मांगा ब्यौरा
कोर्ट ने लगाई फटकार:बता दें कि कोरोना से मृत्यु होने के बाद विधवा पत्नी को जिला प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया. बार बार गुहार लगाने के बाद भी जब दरभंगा जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया, तो बाध्य होकर विधवा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जस्टिस मोहित कुमार शाह ने सुनवाई करते हुए कड़े निर्देश दिया कि तत्काल मुआवजा प्रदान किया जाये.
पटना सिविल कोर्ट के सब जज की हो गई थी मौत:बता दें कि पटना सिविल कोर्ट के सब जज अमित कुमार तिवारी की सोमवार को कोरोना से मौत हो गई. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के अभाव में मौत मिली जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के सब जज एम्स में भर्ती थे.
कोरोना के समय लखीसराय कोर्ट के कर्मी संक्रमित हो गये थे:बता दें कि कोरोना के समय लखीसराय कोर्ट में अधिकांश कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है थे और किऊल रेलवे मजिस्ट्रेट की भी कोरोना से मौत हो गई थी. उस वक्त इस मामले में देखते हुए जिला जज ने कोर्ट को एक हफ्ते तक बंद करने का एलान किया गया था