बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ग्राम कचहरी के क्रिया-कलापों को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई, दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा - ग्राम कचहरी को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई

राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इन ग्राम कचहरी में लगभग ढाई लाख से अधिक मामले सुनवाई के लिए आये. जिनमें दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया गया. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि इन ग्राम कचहरी में मामले नहीं आते हैं.

Hearing in Patna High Court regarding village court
पटना हाई कोर्ट में सुनवाई

By

Published : Jan 13, 2020, 1:27 PM IST

पटना:राज्य में ग्राम कचहरी के क्रिया-कलापों को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राज्य सरकार ने ब्यौरा प्रस्तुत किया. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई की.


दो लाख से अधिक मामलों का निपटारा
राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इन ग्राम कचहरी में लगभग ढाई लाख से अधिक मामले सुनवाई के लिए आये. जिनमें दो लाख से अधिक मामलों का निबटारा किया गया. याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि इन ग्राम कचहरी में मामले नहीं आते हैं. क्योंकि बहुत सारे मामले थाने में ही निबटा दिए जाते हैं.

दो सप्ताह बाद होगी अगली सुनवाई
इन ग्राम कचहरी में सिविल मामले भी कम ही दायर किए जाते हैं. इस मामले पर लॉ सचिव की ओर से की जा रही कार्रवाईयों का ब्यौरा पेश करने का निर्देश दिया गया है. इस पर दो सप्ताह बाद अब अगली सुनवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details