बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती में HC में सुनवाई

पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने राज्य के निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के मामले पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को पार्टी बनाने का निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 9:50 PM IST

पटना:पटना हाईकोर्ट (Patna High Court News)ने राज्य के निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों (Hearing in Patna High Court) को भरने के मामले पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ (Chief Justice Sanjay Karol) ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को पार्टी बनाने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता वृषकेतु शरण पांडेय ने कोर्ट को बताया कि 2014 में विज्ञापित पदों पर अब तक नहीं भरा जा सका है.

ये भी पढे़ं-Patna News: अनुसूचित जनजाति बालिका स्कूल हारनटांड की दयनीय हालत पर पटना हाईकोर्ट नाराज

राज्य के निःशक्त बच्चों के मामले में सुनवाई :पटना उच्च न्यायलय राज्य केनिःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह मामला राज्य के उदासीन रवैया को दर्शाता है. गौरतलब है कि इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हलफनामा दायर कर बताया था कि निःशक्त बच्चों से जुड़ी सभी परियोजनाएं तीन महीनों के भीतर कार्यरत हो जाएगी.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को पार्टी बनाने का निर्देश :पटना हाईकोर्ट ने राज्य के निःशक्त बच्चों के लिए बने विशेष विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के मामले पर सुनवाई की. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने इस जनहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को पार्टी बनाने का निर्देश दिया. मामले में हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को हलफनामा दायर कर अपनी कार्य परियोजना बताने के लिए कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी,2023 को होगी.

ये भी पढे़ं-पटना हाईकोर्ट के वकील ने बिल्डर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

ये भी पढे़ं-मसौढ़ी में लोक अदालत का हुआ आयोजन, 2 दर्जन से ज्यादा मामले का हुआ निपटारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details